शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2014

इंसानी राख से हीरा बनाता है ये शख्स

ये शख्स बनाता है इंसानी राख से हीरा ajabgajab this man turning the dead into diamonds   Turning, diamond, dead, ajabgajab this man turning the dead into diamonds

अपने प्रियजनों को खोने का गम कभी नहीं भुलाया जा सकता। लेकिन एक शख्स जिसने कुछ ऎसा कर दिखाया जिसकी बदौलत आप अपने प्रियजनों की मौत के बाद भी उनकी याद के तौर पर एक खास हीरा अपने पास रख सकते है। जी हां, ये शख्स मृतक की लाश की राख से हीरा विकसित करता है। 

हम आपको सुनाने जा रहे हैं ऎसे इंसान की कहानी जिसने विकसित की है एक ऎसी तकनीक जिससे राखों को बदल दिया जाता है हीरे में। जिस व्यक्ति ने यह तरीका खोज निकाला है उसका नाम है रिनाल्डो विल्ली स्विटजरलैंड के रहने वाले विल्ली ने एक कंपनी खोली है जिसका नाम "एलगोरडैंजा" है जिसका हिंदी अर्थ "यादें" हैं। 


इस कंपनी में मृत व्यक्ति के अंतिम संस्कार के बाद बची राख को उन्नत तकनीकों का प्रयोग करते हुए हीरे में बदल दिया जाता है। यह कंपनी हर साल 850 लाशों की राख को हीरे में तब्दील कर देती है। इस काम की लागत हीरे की आकार के आधार पर निर्धारित की जाती है। अमूमन यह 3 लाख से 15 लाख रूपए के बीच बैठती है। 

विल्ली को स्कूल में उसकी शिक्षिका ने एक लेख पढ़ने को दिया जो सेमीकंडक्टर उद्योग में प्रयोग होने वाले सिंथेटिक हीरे के उत्पादन पर आधारित थी। इस लेख में सब्जियों की राख से हीरे बनाने का तरीका था। लेकिन युवा विल्ली उसे मानव राख समझ कर पढ़ रहा था। विल्ली को विचार पसंद आया और उन्होंने अपनी शिक्षिका से इसके बारे में पूछा। शिक्षिका ने उसकी भूल को सुधारा तो विल्ली ने कहा अगर सब्जियों की राख से हीरा बनाया जा सकता है तो इंसान की लाश के राख से क्यों नहीं इस पर उसकी शिक्षिका ने उस लेख के लेखक से सम्पर्क किया औऱ विल्ली को उनसे मिलवाया। 

फिर उन लोगों ने मिलकर इस विचार पर काम किया जिससे एलगोरडैंजा अस्तित्व में आई। सबसे पहले यह कंपनी इंसानी-राख को स्विटजरलैंड स्थित अपनी प्रयोगशाला में मंगवाती है। यहां एक विशेष द्वारा इस राख से कार्बन को अलग किया जाता है, अलग किए हुए कार्बन को उच्च ताप पर गर्म कर उसे ग्रेफाइट में बदला जाता है। इस ग्रेफाइट को एक मशीन में ठीक उन परिस्थितियों में रखा जाता है जैसा कि जमीन के नीचे पाई जाती है। 


कुछ महीनों के बाद वो ग्रेफाइट हीरे में बदल जाते हैं। फर्क बूझो तो जानें सिंथेटिक हीरे और असली हीरे में फर्क अत्यंत बारीक होती है जिसका पता सिर्फ प्रयोगशाला में रासायनिक स्क्त्रीनिंग के द्वारा किया जा सकता है. कुशल से कुशल जौहरी भी दोनों के बीच के अंतर को नहीं बता सकता।

सुनें संगीत अब ट्विटर पर



माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्वयं में एक ऐसा नया फीचर जोड़ा है, जिससे उपयोगकर्ता ट्विटर स्ट्रीम से मोबाइल पर सीधे संगीत सुन सकते हैं. 
बर्लिन की ऑडियो-स्ट्रीमिंग सर्विस 'साउंड क्लाउड' द्वारा विकसित ट्विटर 'ऑडियो कार्ड' उपयोगकर्ताओं को आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर सीधे ऑडियो सुनने व उन्हें खोजने की इजाजत देता है.

ट्विटर उम्मीद करता है कि यह सेवा और संगीतज्ञों को आकर्षित करेगी.

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम अभी ऑडियो कार्ड का परीक्षण शुरू कर रहे हैं और इसे भविष्य में और साझेदारों और निर्माताओं को उपलब्ध कराने की योजना है, जिससे और भी संगीत कलाकार व निर्माता ट्विटर पर लाखों श्रोताओं के साथ ऑडियो साझा करने में समर्थ होंगे."

कहा गया, "अपने पूरे लिसनिंग अनुभव में आप ऑडियो कार्ड को 'डॉक' (घटाना) कर सकते हैं और लगातार संगीत सुन सकते हैं, चूंकि आपका ट्विटर एप में ब्राउज करना जारी है."

बुधवार, 15 अक्तूबर 2014

अपने पीसी को बनाए WIFI इस खास डिवाइस से



                                 

आज टेक्नोलॉजी के युग में बहुत सी चीजे ऐसी है जिन्होंने हमारे जीने का अन्दाज ही बदल कर रख दिया है हर कोई ऐसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर रहा है लेकिन बहुत से लोग ऐसे है जो टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करना चाहते है लेकिन सही जानकारी ना होने के कारण उसका इस्तेमाल नहीं कर पाते
अब मैं आपको अपने इस ब्लॉग में कुछ ऐसे टेक्नोलॉजी की डिवाईस और हार्ड वेयर प्रोडेक्ट की ऐसी जानकारी दूंगा जिसे करने के बाद आप भी टेक्नोलॉजी के साथ साथ आगे बढ़ेंगे तो आज से मैं शुरुआत Wifi डिवाइस से करता हु
Wifi आज सभी लोगो की जिंदगी से जुड़ा है खासकर उन लोगो से जो अपना ज्यादा टाइम wifi की साहयता से इंटरनेट पर बिताते है जो लोग लेपटॉप का इस्तेमाल करते है उन्हें तो बखूबी आता है लेकिन जो लोग डेस्कटॉप का इस्तेमाल करते है वो wifi के द्वारा कनेक्ट नहीं हो पाते wifi होने के बहुत से फायदे है जैसे की हम बिना वायर लगाये अपने फोन को अपने लेपटोप या डेस्कटॉप से कनेक्ट कर सकते है कनेक्ट करके नेट चला सकते है या मोबाइल की ड्राइव को ओपन करके कोई फाइल कॉपी पेस्ट कर सकते है

Wifi के द्वारा नेट चलाने की जानकारी Wifi के द्वारा फाइल ट्रांसवर करने की जानकारी और Wifi से जुडी जानकारिया आगे अपनी बहुत सी पोस्ट में आपको दूंगा लेकिन आज केवल आपको Wifi डिवाईस के बारे में बता रहा हु ताकि आप अपने डेस्कटॉप को Wifi में बदल सकते हो

लैपटॉप में तो Wifi इनबिल्ट होता है लेकिन डेस्कटॉप को वाईफाई बनाने के लिए आपको एक डिवाइस की जरूरत पड़ेगी इस डिवाइस का लिंक में आपको निचे दे रहा हु आप सीधे उसे ऑनलाइन जाकर खरीद सकते है इस डिवाईस को लगाने के बाद आप अपने पीसी को wifi में बदल सकते हो

TP-LINK TL-WN821N 300Mbps Wireless N USB Adapter


इसकी पूरी जानकारी आपको इसकी साइट पर जाकर मिल जायेगी इसे आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते हो

TP-LINK 150 Mbps TL-WN721N Wireless N

इसे आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते हो

TP-LINK 150Mbps High Gain Wireless USB Adapter

इसे आप यहाँ क्लिक करके खरीद सकते हो


मैंने आपको अपनी पसंद के 3 wifi डोंगल दिए है इन्हे खरीद कर अपने पीसी में लगाये और और अपने पीसी को wifi में बदले 
सोजन्य :-http://www.hinditechguru.com/

तरीका Airtel Money से मोबाइल रिचार्च और बैंक में रूपये ट्रांसवर करने का

how to transfer balance from airtel money to bank account & mobile phone


आज के टाइम में मोबाइल हम सब की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चूका है। पिछले एक साल में मोबाइल की दुनिया में बहुत से बदलाव आये है। अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको एक ऐसे ही बदलाव के बारे में ही बताया था जो आपकी लाइफ को और आसान बना देता है। 

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल तो करते है लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती की किस तरह airtel money में रूपये जमा किये जाते है किस तरह एयरटेल मनी के द्वारा किसी के बैंक अकाउंड में रूपये जमा किये जाते है किस तरह एयरटेल मनी के द्वारा मोबाइल रिचार्च किया जाता है आज इन सभी बातो की जानकारी मैं आपको अपनी इस पोस्ट में दूंगा ताकि आप अपने मोबाइल से ही कही से भी किसी का भी मोबाइल रिचार्च कर सकते है कही से भी किसी के बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर कर सकते है

तो सबसे पहले में आपको बताता हु की आप अपने एयरटेल मनी में किस तरह ऑनलाइन रूपये जमा करवा सकते है एयरटेल मनी में रूपये जमा करने के लिए आपका Airtel का नंबर Airtel Money में रजिस्टर होना चाहिए अगर आप अपना airtel का नंबर Airtel Money में रजिस्टर करवाना चाहते है तो आप अपने Airtel सिम से *400# नंबर डायल करके भी अपना नंबर रजिस्टर कर सकते है या फिर आप यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन भी अपना Airtel का मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है

जब आपका मोबाइल नंबर Airtel Money पर रजिस्टर हो जाए तो आपको इसमें अपनी जरूरत के अनुसार रूपये जमा करवाने होंगे आप चाहते तो अपने शहर या गाँव में airtel ऑफिस में जाकर रूपये जमा करवा सकते है या फिर अपने ATM कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भी रूपये जमा करवा सकते है यहाँ मैंने आपको Airtel Money में ऑनलाइन के द्वारा रूपये जमा करने का तरीका बता रहा हु

Airtel Money में ऑनलाइन रूपये जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करके Airtel की साइट पर जाए और चित्र के अनुसार अपना Airtel मोबाइल नंबर डाल कर Submit पर क्लिक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार उतनी अमाउण्ड लिखे जितनी आपको अपने Airtel Money में चाहिए अमाउण्ड लिखने के बाद चित्र के अनुसार Debit कार्ड पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दे अगर आप नेट बैंकिंग के या फिर क्रेडिट कार्ड के द्वारा रूपये ट्रांसवर करना चाहते है तो आप उसे भी सलेक्ट कर सकते है
अब चित्र के अनुसार Submit पर क्लिक कर दे
अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने ATM कार्ड की पूरी डिटेल भरनी है पूरी डिटेल भरने के बाद चित्र के अनुसार Make Payment पर क्लिक कर दे
क्लिक करने के बाद आपके सामने Successful का मैसेज आ जायेगा जैसा आप चित्र में देख रहे है इतना करते ही आपके रूपये आपके Airtel Money अकाउंड में जमा हो जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल या DTH रिचार्च करने में किसी के बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने के लिए या फिर कोई बिल जमा करने के लिए कर सकते है

यहाँ में आपको Airtel Money App के द्वारा रूपये ट्रांसवर करना बता रहा हु Airtel Money App आप यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड करे

डाउनलोड होने के बाद इसे इस्टाल करे और ओपन करे
Airtel Money App ओपन करते ही आपके चित्र के अनुसार आपके Airtel Money का बेलेंस और Recharge, Transfer Money, Pay Bill, Pay at Shop वाले ओप्सन्स आएंगे जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
मैं सबसे पहले बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने का तरीका बताता हु बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने के लिए आपको Transfer Money पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Send to Airtel Mony Accountऔर Send To Bank Account से दो ओप्सन्स खुलेंगे यहाँ आपको Send To Bank Account वाला ओप्सन्स सलेक्ट करना है
इसके बाद उस बैंक अकाउंड को सलेक्ट करे जिसमे आपको रूपये ट्रांसवर करने है अगर दी गयी लिस्ट में आपकी पसंद का बैंक नहीं है तो आप Other Banks वाले ओप्सन्स को भी सलेक्ट कर सकते है
अब चित्र के अनुसार पूरी डिटेल भरे चित्र में मैंने अपने बैंक अकाउंड की डिटेल भरी है डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे
अब चित्र के अनुसार अपने Airtel Money का MPIN डाले
MPIN डालते ही आपके सामने Transaction Successful का मेसेज आ जायेगा यानि आपने जितनी अमाउण्ड बैंक में ट्रांसवर करी है वो ट्रांसवर हो चुकी है
अब अगर आप Airtel Money से अपना या किसी का भी मोबाइल रिचार्च करना चाहते है चित्र के अनुसार Recharge पर क्लिक करे
अब प्रीपेट पर क्लिक करे
अगर आपको अपने ही नंबर पर रिचार्च करना है तो Self  पर क्लिक करे वरना Other पर क्लिक करके Operator सलेक्ट करे और वो अमाउण्ड डाले जितने का आपको रिचार्च करना है
अब Airtel Money का MPIN डाल कर Confirm पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही आपका मोबाइल रिचार्च हो जाएगा

इस तरह आप कही से भी कभी भी किसी का भी मोबाइल रिचार्च कर सकते है और किसी के भी बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर कर सकते है 




सोजन्य :-http://www.hinditechguru.com/

गुरुवार, 11 सितंबर 2014

अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराए ना, यह रहा उपाय

अगर आप अपने मोबाइल का पासवर्ड भूल गए हैं तो घबराए ना, यह रहा उपाय





























मोबाइल की समस्याओं से हर कोई आए दिव परेशान रहता हैं। मोबाइल की समस्याएं आपको अक्सर परेशान कर देती हैं जैसे मोबाइल का धीमा हो जाना, अपने आप रिस्टार्ट होना तथा डाटा बैकअप में चले जाना इत्यादि। इन सभी समस्याओं से छुटकारा पाने के लिए हम फोन का डाटा डिलीट करते हैं, फोन को रिस्टार्ट करते हैं और जब भी कुछ नहीं होता तो फैक्ट्री रिसेट करते हैं।

वहीं मोबाईल में पैटर्न लॉक भी एक बड़ी समस्या है, अपना पासवर्ड भूल जाने पर आपको सर्विस सेंटर के चक्कर लगाने पड़ते हैं। हालांकि सर्विस सेंटर भी वही करेगा जो हम आपको बता रहे हैं लेकिन इसके लिए आपसे वह पैसे ऐंठ लेगा। आप अपने फोन को हार्ड रिसेट कर सकते हैं। याद रहे कि इससे फोन का सारा डाटा नष्ट हो जएगा और फोन के आपके सेटिंग्स भी खत्म हो जाएंगे। आपके सामने फोन सिर्फ उन एप्लिकेशन और गेम्स के साथ होगा जैसा आप खरीदकर लाए थे।

अगर आपके पास है सैमसंग स्मार्टफोन हैं तो इस तरीके आपना फोन ठीक कर सकते हैं।


1) हार्ड रिसेट से पहले फोन को ऑफ करें।
2) उसके बाद फोन के पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप/वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करें।
3) कुछ सेकेंड के उपरांत रिबूट का ऑप्शन दिखेगा।
4) यहां डिलीट ऑल यूजर डाटा ऑप्शन दिखेगा। उस पर क्लिक करने पर फोन का सारा डाटा डिलीट तो होगा ही किंतु आपकी समस्या का समाधान भी हो जाएगा। बता दें कि इसका परीक्षण सैमसंग गैलेक्सी आई9000, गैलेक्सी वाई एस5360, गैलेक्सी एस4 और गैलेक्सी एस5 पर किया गया है।

माइक्रोमैक्स फोन के लिए-

1) फोन को ऑफ करें।
2) पावर बटन के साथ वॉल्यूम अप/वॉल्यूम डाउन को प्रेस करें।
3) स्क्रीन पर रिकवरी मोड व फैक्ट्री मोड दिखाई देंगे। आप रिकवरी मोड का चुनाव करें।
4) इससे फोन रिबूट हो जाएगा। माइक्रोमैक्स फोन के हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक होता है लेकिन हमने ए27,ए37, ए67 और ए1166 एचडी पर परीक्षण किया।

नोकिया लूमिया सीरीज के लिए
यदि आप नोकिया विंडोज आधारित फोन पासवर्ड भूल गए हैं या फोन थोड़ी परेशानी कर रहा है तो इन आसान तरीको का इस्तेमाल कर हार्ड रिसेट कर सकते हैं।
1) पहले लूमिया 1020 को ऑफ करें।
2) वॉल्यूम अप/डाउन के साथ पावर बटन प्रेस करें।
3) उसके बाद स्क्रीन पर रिबूट का ऑप्शन आएगा और क्लिक करने पर आपका रिसेट हो जाएगा।

-सभी टच स्क्रीन फोन हार्ड रिबूट का तरीका लगभग एक जैसा है। कीपैड फोन में यह तरीका अलग हो सकता है।
-हार्ड रिबूट के दौरान किसी भी तरह की डाटा क्षति के लिए मॉय मोबाइल उत्तरदायी नहीं होगा।

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो, इस्तेमाल करके देखें ये तीन ऐप्‍स

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो, इस्तेमाल करके देखें ये तीन ऐप्‍स
























दिल्ली इंटीग्रेटेड मल्टीमॉडल ट्रांजिट सिस्टम (डिम्ट्स) ने ऑटो रिक्शा के लिए एक ऐसा एप्लीकेशन (मोबाइल ऐप) तैयार ‌किया है जिससे ऑटो रिक्शा चालकों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। इस एप्लीकेशन में ऑटो रिक्शा ट्रैक करना, कॉल करने की सुविधा, किराया व दूरी की जानकारी और फीडबैक की सुविधा भी जुड़ी है। गूगल प्ले स्टोर से pooch o ऐप डाउनलोड किया जा सकता है। 

अगर कोई भी लड़की ऑटो में बैठती है तो इस ऐप की मदद से संबंधित ऑटो रिक्शा व यात्रा से संबंधित सूचनाएं शेयर कर सकती है। उसके साथ एक लिंक भी जाएगा जिसे ओपन करके पूरी यात्रा ट्रैक कर सकते हैं। 

अगर आपको मोबाइल पर वीडियो सॉन्ग देखना पसंद है, तो यह नया एप बहुत काम का है। हंगामा-प्रो एप पर आप अपने मनपसंद गानों को बिना इंटरनेट डाटा यूज किए देख व सुन सकते हैं। 

खासियत यह है कि इसमें वीडियो सॉन्ग आपकी डिवाइस में सेव भी हो जाता है। हंगामा का यह प्रो एप आईफोन और एंड्रॉयड यूजर्स के लिए है। इसे गूगल वॉलेट पर 110 रुपये प्रतिमाह के शुल्क या टेलीकॉम ऑपरेटर्स से भी सब्सक्राइब कर सकते हैं। 

अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं, तो C-Cleaner एप आपके स्मार्टफोन में होना ही चाहिए। यह एप आपके फोन की स्टोरेज और हार्डवेयर रिसोर्स को मैनेज करने में मदद करता है। यह एंड्रॉयड एप बिलकुल फ्री है और इसे इस्तेमाल करना भी आसान है। यह फोन मेमोरी चेक करने के साथ ही सभी गैर जरूरी चीजों को हटाने का काम करता है। 
 

स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने का नया तरीका

स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने का नया तरीका

























स्मार्टफोन को लॉक और अनलॉक करने के लिए आप फेस डिटेक्‍शन लॉक और पैटर्न लॉक का इस्तेमाल करते होंगे लेकिन अब स्मार्टफोन का लॉक/अनलॉक फीचर बदलने वाला है।

स्मार्टफोन कंपनी मोटोरोला ने फोन को अनलॉक करने के लिए नया तरीका 'डिजिटल टैटू आइडेंटिफिकेशन' खोजा है। कंपनी ने इस तरीके को खासतौर पर अपने स्मार्टफोन मोटो एक्स को अनलॉक करने के लिए पेश्‍ा किया है।

मोटोरोला कंपनी ने मोटो एक्स को अनलॉक करने के लिए एक डिजिटल टैटू की सुविधा प्रदान की है जिसे इस्तेमाल करना काफी दिलचस्प होगा। इस डिजिटल टैटू को शरीर पर बनाया जाएगा, जब आप अपने मोटो एक्स के बैक पैनल को इस पर रखेंगे तो फोन झट से अनलॉक हो जाएगा।

बिना इंटरनेट के भी रास्ता दिखाएगा 'मैप माई इंडिया'

बिना इंटरनेट के भी रास्ता दिखाएगा 'मैप माई इंडिया'
























 डिजिटल मैप बनाने वाली कंपनी मैप माई इंडिया ने एप्पल के आईओएस के लिए आफलाइन नैविगेश मैप ‘नवी मैप्स’ आज पेश किया। यह 620 रपए में उपलब्ध है और इससे 80 शहरों में घरों के पते के बारे में जानकारी मिल सकेगी। 

मैप माइ इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में एप्पल के लाखों उपयोक्ता अब एप का फायदा उठा सकेंगे। भारत में पहली बार इस तरह का एप पेश किया गया है। इससे 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 80 शहरों के घरों के पते के बारे में जानकारी मिल सकेगी। 

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय नैविगेशन पेश किया है जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं।’’ नवीमैप्स उस समय भी काम करेगा जब फोन इंटरनेट से जुड़ा नहीं है। एप्लीकेशन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलूर तथा जयपुर समेत देश के सभी बड़े शहरों के मकानों के आंकड़ें हैं।

आपकी चाबियों व पर्स का ख्याल रखेगा नोकिया का यह छोटा सा डिवाइस

आपकी चाबियों व पर्स का ख्याल रखेगा नोकिया का यह छोटा सा डिवाइस






















क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने घर या आफिस में अपनी चाबियां, पर्स और मोबाइल फोन रख कर भूल जाते हैं तो चिंता मत करें क्योंकि नोकिया ने आपके लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो आपकी इन चीजों का खास ध्यान रखेगा। नोकिया के इस डिवाइस का नाम है ट्रेजर टेग और ट्रेजर टेग मिनी। 

नोकिया का यह डिवाइस ब्लूटूथ और एन.एफ.सी के साथ आता है और किसी भी ब्लूटूथ व एन.एफ.सी कम्पेटिबल स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिवाइस को विंडोज पर ही नहीं बल्कि एप्पल और एंड्रायड फोन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नोकिया के इस छोटे से डिवाइस को की रिंग या पर्स में रख कर एप्लिकेशन के इस्तेमाल से कंट्रोल करके यह पता लगया जा सकता है कि अपने अपनी चाबियां या पर्स कहां रखा है। 

अगर आपने आपना फोन कहीं रख दिया है तो यह बीप की आवाज से आपके फोन को ढूंढने में भी मदद करेगा। आप इस डिवाइस के इस्तेमाल से फोन एप्लिकेशन में जाकर मैप भी देख सकते हैं कि आपने आपना पर्स व चाबी कहां रखी है। नोकिया का यह डिवाइस भारत में लांच नहीं हुआ है। यू.एस के हिसाब से इसकी कीमत 30 डॉलर के करीब है।

ये है HP की नई Watch, जो कूल भी है और स्मार्ट भी



























हैवलट-पैकर्ड जिसे एच.पी के नाम से भी जाना जाता है पी.सी कम्पयूटर और लैपटाप बनाने वाली प्रतिष्ठ कम्पनियों में से एक है। और अब यह कम्पनी अपना ध्यान स्मार्टवॉच की तरफ भी कर रही है। इसीलिए तो एच.पी ने लग्जरी स्मार्टवॉच लांच करने की पुष्टि की है। 

एच.पी ने कहा है कि रिटेलर गिल्ट और डिजाइनर माइकल बस्तिआन के सहयोग से अगले वर्ष उच्च तकनीक वाली इंटेलीजेंट घड़ी को लांच किया जाएगा। एच.पी की यह स्मार्टवाच काल, मेसेज और फोन की अन्य नोटोफिकेशन्स के बारे में जानकारी देने में मदद करेगी। एच.पी पहला ऐसा लग्जरी स्मार्टवाच बनाने वाला होगा जो अगले साल सर्दियों में ऑनलाइन रिटेलर 'गिल्ट' द्वारा इस स्मार्टवाच को बेचेगा। 

एच.पी की इस नई स्मार्टवाच के बारे में ज्यादा जानकारी उपलब्ध नहीं है लेकिन इसे मोटोरोला की स्मार्टवॉच मोटो 360 के लिए एक प्रतिद्वंद्वी डिवाइस के रूप में देखा जा सकता है। सर्दियों में लांच होने वाली यह स्मार्टवॉच एंड्रायड स्मार्टवॉच की तरह ही गोल आकार वाली होगी। व्यापक रूप से ओएस के बारे में कुछ नहीं बताया गया है हालांकि ऐसा अनुमान है कि एच.पी का यह डिवाइस एंड्रायड के नए वर्जन पर चलेगा। एच.पी ने अभी तक अपनी स्मार्टवॉच के मूल्य के बारे में कोई खुलासा नहीं किया है।


आपका डेटा कहीं और भेज रहे हैं श्याओमी (Xiaomi Mi ) फोन!

आपका डेटा कहीं और भेज रहे हैं श्याओमी फोन!
















चीन के स्मार्टफोन ब्रैंड श्याओमी ने कम कीमत पर ऐसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स देकर मार्कीट में काफी हलचल मचाई है, जो कुछ मिनटों, यहां तक कि कुछ सैकेंडों में बिक जाते हैं। यह कंपनी दुनिया की टॉप कंपनियों में शामिल हो गई है और यह चीन में सैमसंग को पीछे छोड़कर नंबर 1 बन चुकी है।

श्याओमी पर आरोप लगते रहे हैं कि उसके फोन चुपके से यूज़र डेटा को रिमोट सर्वर पर भेजते हैं। इस बार आरोप लगाया है सिक्यॉरिटी सॉफ्टवेयर और सल्यूशंस कंपनी एफ-सिक्यॉर ने, जिसने श्याओमी रेडमी 1S फोन को टैस्ट किया है।

एफ-सिक्यॉर ने Mi क्लाउड अकाऊंट का इस्तेमाल नहीं किया। श्याओमी का Mi क्लाउड एप्पल के आई-क्लाउड जैसा है, जो यूज़र डेटा को स्टोर करता है। एफ-सिक्यॉर ने फोन में केवल सिम-कार्ड डाला, फोन को वाई-फाई से कनैक्ट किया, जी.पी.एस. ऑन किया, एक कॉन्टैक्ट ऐड किया, कॉल की, कॉल रिसीव की और मैसेज भेजे-पाए। एफ-सिक्यॉर ने पाया कि फोन बुक में ऐड किए गए कॉन्टैक्ट और जहां से एस.एम.एस. पाए गए थे, वे फोन नंबर फॉरवर्ड हुए थे। फोन यही काम तब भी करता है, जब कोई Mi क्लाउड अकाउंट बनाता है।

एफ-सिक्यॉर ने अपने ब्लॉग में कहा, ''इसके बाद हमने Mi क्लाउड पर लॉग-इन किया, जो श्याओमी की एप्पल के आई-क्लाउड जैसी सर्विस है। इसके बाद हमने वही सारे काम किए। इस बार IMEI और फोन नंबर के साथ IMSI डीटेल्स api.account.xiaomi.com पर गया।''

इससे पहले प्राइवेसी की चिंता पर श्याओमी के वाइस प्रेज़िडेंट ह्यूगो बारा अपने गूगल प्लस पेज पर सफाई देते हुए कह चुके हैं कि श्याओमी फोन्स में इस्तेमाल किया जाने वाला सॉफ्टवेयर MIUI फोटो और टैक्स्ट मैसेज को चुपके से कहीं अपलोड नहीं करता है। उन्होंने कहा कि वक्त-वक्त पर MIUI श्याओमी सर्वर से पब्लिक डेटा मांगता है, लेकिन वह नॉन-पर्सनल डेटा होता है, जिससे यूज़र प्राइवेसी का उल्लंघन नहीं होता। इस पोस्ट में कहा गया था कि श्याओमी यूज़र के पर्सनल डेटा को उनकी सहमति के बिना अपलोड नहीं करती और इसे केवल तभी किया जाता है, जब Mi क्लाउड ऑन हो।

लेकिन बारा की पोस्ट और कंपनी की प्राइवेसी पॉलिसी में थोड़ा विरोधाभास है। श्याओमी ने प्राइवेसी पॉलिसी डॉक्युमेंट में साफ लिखा है, ''जब आप श्याओमी मोबाइल को पहली बार ऐक्टिवेट करते हैं और इस्तेमाल करते हैं, तो मोबाइल यूज़र आइडेंटिफिकेशन इन्फर्मेशन, मोबाइल डिवाइस यूनीक आइडेंटिफिकेशन डिवाइस की जगह की जानकारी श्याओमी को भेजी जाएगी। यह तब भी होगा, जब सिस्टम या सॉफ्टवेयर अपडेट होगा और फैक्टरी सेटिंग रिकवरी होगी।''

इसमें साफ कहा गया है, ''जब आप श्याओमी प्रॉडक्ट्स से अपने परिवार-दोस्तों से जानकारी शेयर करते हैं, श्याओमी BBS के जरिए किसी को इन्वाइट करते हैं या मैसेज और प्रॉडक्ट्स भेजते हैं, तो हम (श्याओमी) उन लोगों से जुड़ी उपयुक्त जानकारी इकट्ठी करते हैं, जैसे नाम, ईमेल अड्रेस और फोन नंबर आदि।''

इसका मतलब है कि श्याओमी बिना यूज़र की सहमति के, यहां तक कि बिना Mi क्लाउड पर साइन-अप किए भी डेटा इकट्ठा करती है।

श्याओमी के मुताबिक इस जानकारी से कंपनी को प्रॉडक्ट्स बेहतर बनाने, कस्टमाइज़ेशन, अपडेट्स और बिज़नस के बारे में विश्लेषण करने में मदद मिलती है। इसमें कहा गया है कि जानकारी का इस्तेमाल किसी यूज़र के लोकेशन को ट्रैक करने के लिए नहीं किया जाता है।

ब्रेसलेट जो चार्ज करेगा आपका स्मार्टफोन
























स्मार्टफोन, जो हमारी स्मार्ट जिंदगी का एक हिस्सा बन गया है परंतु अभी भी हम स्मार्टफोन को इस्तेमाल करते समय नजर बैटरी की तरफ रखते हैं कहीं यह खत्म न हो जाए और बहुत से पोर्टेबल चार्जर बाजार में उपलब्ध हैं ताकि अाप अपने स्मार्टफोन को कहीं भी चार्ज कर सकें। इसी दिशा की ओर बढ़ते हुए क्यू ब्रेसलेट नाम की एक कम्पनी ने पोर्टेबल चार्जर बाजार में पेश किया है पर जरा स्टाइल के साथ।

कम्पनी ने इस चार्जिंग बैंक को हाथ में पहनने वाले ब्रेसलेट के रूप में डिजाइन किया है ताकि आप इसे पहनकर कहीं भी जा सकें। हालांकि बाजार में बहुत से चार्जिंग डिवाइस मौजूद हैं परंतु यह थोड़ा हट कर है। कोई भी व्यकित चाहे वह पुरूष हो या महिला इस चार्जिंग ब्रेसलेट को अपने हाथ में पहन सकता है और कहीं भी आ जा सकता है व जरूरत पड़ने पर आप इसकी मदद से कहीं भी अपने स्मार्टफोन की चार्ज कर सकते है।

एक बार चार्ज करने पर इसकी मदद से आप आपने आईफोन 5S की बैटरी को 60 प्रतिशत तक चार्ज कर सकतें है। इसके अलावा कम्पनी द्वारा इसे बहुत से साइज और मेटल शेप में बाजार में पेश किया जाएगा। इसकी कीमत 80 डालर रखी गई है।क्यू ब्रेसलेट को खरीदने के लिए प्री आर्डर भी किया जा सकता है और दिसंबर में इस चार्जिंग डिवाइस की बिक्री शुरू हो जाएगी।

क्या हैं इंडिया में एंड्रायड की सफलता का राज?



क्या हैं इंडिया में एंड्रायड की सफलता का राज?























गूगल का एंड्रायड ऑपरेटिंग सिस्टम भारत में सबसे सफल ओएस है। अगर आप किसी से यह प्रशन करेंगें कि एप्पल आईओएस और गूगल के एंड्रायड ओएस में से आपको कौन सा ओएस ज्यादा पसंद है। तो ज्यादा तर लोग यही कहेंगे एंड्रायड। और इसके बहुत से कारण हो सकते हैं जिस वजह से भारत में एंड्रायड लोगों की पहली पसंद है।

गूगल नाउ:- गूगल का वौइस् असिस्टेंट गूगल नाक भारत में बेहतर तरीके से कार्य करता है। अगर इसे एप्पल के सीरी के साथ जोड़ कर देखा जाए तो गूगल नाउ आसानी से भारतीय भाषा को समझ लेता है। गूगल के नए वर्जन किटकैट 4.4 के साथ इसे ओर बेहतर बनाया गया है।  

ऐप्स का प्रकाशन:- एप्पल और विंडोज के मुकाबले गूगल के एंड्रायड ओएस के लिए एप्प को विकसित करना ज्यादा आसान है। एक बार एप्प को बनाने के बाद एक्लिप्स विज़ार्ड पर साइन इन करने के बाद आप किसी भी डिवाइस पर एपीके फाइल को चला सकते हैं। साइन अप करने के बाद आप अपने एप्प को अपनी वेबसाइड और गूगल प्ले पर दुनिया भर में उपलब्ध करवा सकते हैं।

शेयरिंग के लिए:-  अगर आप एंड्रायड ओएस के साथ जुड़े हैं तो आप कोई भी फाइल को अपने दोस्तों से शेयर कर सकते हैं। एंड्रायड पर ऐसे ऐप्स हैं जिससे आप गानों से लेकर फोटो तक और यहां तक कि ऐप्स को भी अपने दोस्तों को बेज सकते है। हालांकि एप्पल आईओएस में ऐसा करना सम्भव नहीं है। इसके अलावा ब्लूटूथ का आप्शन जोकि एप्पल में मौजूद नहीं है।

मल्टीमीडिया:- गाने, वीडियो और फोटोज को डाउंलोड करने के लिए एंड्रायड पर आप आसानी से ब्राउजर खोल कर डाउंलोड कर सकते हैं या फिर अपने कंप्यूटर के साथ एंड्रायड फोन को अटैच कर आसानी से गाने, वीडियो और फोटोज आदि भर सकते हैं पर एप्पल पर ऐसा करने के लिए कंप्यूटर पर आईटून्स और फोन पर डाउंलोड करने के लिए अलग से म्यूजिक और वीडियो डाउनलोडर डाउंलोड करना पड़ेगा। तब जाकर आप गाने, वीडियो और फोटोज डाउंलोड कर सकेंगे।

अनुकूलन:- एंड्रायड स्मार्टफोन को आप जैसा चाहें वैसा बना सकते हैं। अलग-अलग लांचर की मदद से आप अपने फोन को पूरी तरह बदल सकते है। किसी लांचर की मदद से आप अपने एंड्रायड स्मार्टफोन को विंडोज या एप्पल जैसा बना सकते हैं। परंतु आईफोन के साथ ऐसा करने थोड़ा मुश्किल है और विंडोज ओएस को तो बदलना न मुमकिन ही है।

फ्री ऐप्स:- एंड्रायड पर आप फ्री में बहुत से एप्प का लुत्फ उठा सकते हैं परंतु आईओएस में ऐसे कई ऐप्स है जो बिना पैसे खर्चे डाउंलोड नहीं किए जा सकते। एंड्रायड पर काम के सारे एप्प ज्यादातर फ्री में उपलब्ध है। मगर आईओएस में कुछ ऐप्स ऐसे हैं जो जिनके लिए पैसे देने पड़ते है।

बजट फोन:- एंड्रायड ओएस का एक यह सबसे बड़ा फायदा है कि आप एंड्रायड पर चलने वाले फोन को कम कीमत में भी खरीद सकते है। जिस कारण भारत में एंड्रायड को ज्यादा पसंद किया जाता है। यह लिस्ट एक अंग्रेजी वेबसाइट पर प्रकाशित की गई है।

सीगेट ने 8 टी.बी. का हार्ड ड्राइव उतारा


सीगेट ने 8 टी.बी. का हार्ड ड्राइव उतारा

















स्टोरेज समाधान क्षेत्र में अग्रणी सीगेट तकनीकी पी.एल.सी. ने 8 टी.बी. हार्ड डिस्क ड्राइव पेश किया है। इस मौके पर सीगेट के मार्केटिंग उपाध्यक्ष स्काट होम ने कहा कि, "हमारी दुनियां ज्यादा मोबाइल होती जा रही है और अब हम डाटा तैयार करने और उसकी खपत के लिए जिन उपकरणों का उपयोग करते है उनकी संख्या बहुत तेजी से बढ़ रही है। सीगेट इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार है और इसके तहत इसने विश्व का पहला 8 टी.बी. एच.डी.डी. पेश किया है जो उच्च क्षमता वाले स्टोरेज की पूर्ति करने के लिए नया समाधान है।"
 
हार्ड डिस्क ड्राइव के लिए आई.डी.सी. के रिसर्च उपाध्यक्ष ऑन रिडनिंग ने कहा कि सार्वजनिक और निजी डाटा सेंटर भारी मात्रा में डाटा को कार्य कुशल ढंग से स्टोर करने के लिए संघर्ष कर रहे है। सीगेट का नया 8 टी.बी. एच.डी.डी. आई.टी. प्रबंधकों को डाटा सेंटर में स्टोरेज क्षमता बढ़ाने के लिए एक नया विकल्प मुहैया कराता है। वहीं ग्राहकों को किफायती ढंग से डाटा स्टोर करने में सहायता करके यह उद्योग में डाटा स्टोरेज के लिए सर्वश्रेष्ठ वाट्स प्रति जी.बी. का दावा करता है।
 
क्लेवरसेफ में रिसर्च और डवलपमेंट के वरिष्ठ उपाध्यक्ष टॉम शिरले ने इस मौके पर कहा कि क्वेलरसेफ एक बार फिर सीगेट के साथ साझेदारी करके उत्साहित है। इस समय ड्राइव की शिपिंग चुने हुए ग्राहकों को हो रही है, अगले तिमाही में यह बड़े पैमाने पर उपलब्ध होगी।

Whatsapp पर अब होगी फ्री वॉइस कॉलिंग भी ?

Whatsapp पर अब होगी फ्री वॉइस कॉलिंग भी ?



















व्हॉट्सएप पर अब काल रिसीव होने की सुविधा तैयार की जा रही है। सूंत्रो के मुताबिक  (thefusejoplin.com)
 में छपी एक खबर के अनुसार मोबाइल मैसेजिंग एप्लीकेशन व्हॉट्सएप अपने 60 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं के लिए अब फ्री वॉइस कॉलिंग देने की तैयारी कर रहा है।

एप्लीकेशन में एक कुछ़ बदलाव किया जा रहा है। लीक हुई तस्वीरों में एप्लीकेशन का इंटरफेस बदला हुआ नजर आ रहा है, जो वॉइस कॉलिंग की सुविधा जोड़े जाने की ओर इशारा करता है। लीक हुए इंटरफेस में अन्य भाषाओं के ट्रांसलेशन की सुविधा का भी दी जाएगी। यह विकल्प तब दिखाई देगा जब आप व्हॉट्सएप के जरिये कॉल रिसीव करेंगे।

व्हॉट्सएप के लेटेस्ट वर्जन में भी ट्रांसलेशन का फीचर उपलब्ध है, इससे यह तो तय है कि कंपनी अपने उपभोग्ताओं को वॉइस कॉलिंग का तोहफा देने जा रही है। हालांकि फेसबुक पर भी वॉइस कॉल शुरू की जाएगी या नहीं, इस बारे में अभी कोई सूचना नहीं है। बता दें कि व्हॉट्सएप मोबाइल एप्लीकेशन का मालिकाना हक फेसबुक के पास है। फेसबुक ने जबसे इसे खरीदा है इसके यूजर्स की संख्या में 15 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। सिर्फ भारत में 5 करोड़ लोग व्हॉट्सएप का इस्तेमाल करते हैं।

एक डॉलर से भी कम कीमत में खरीदें यह स्मार्टफोन

एक डॉलर से भी कम कीमत में खरीदें यह स्मार्टफोन























नई दिल्ली: ई-कामर्स कंपनी अमेजन ने अपने स्मार्टफोन ‘फायर फोन’ का दाम दो माह बाद ही 198 डालर से घटाकर 99 सेंट (करीब 60 रपए) कर दिया है। कंपनी यह फोन दूरसंचार सेवा प्रदाताओं के साथ अनुबंध के तहत ग्राहकों को बेचती है। 

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में बताया, 32 जीबी संस्करण वाला यह फोन अब मात्र 99 सेंट में दो साल के लिए उपलब्ध होगा। इसमें से एक साल के लिए प्रीमियम सदस्यता और अन्य क्लाउड सेवाओं पर वायरस सेवा उपलब्ध कराएगी। उल्लेखनीय है कि ब्रिटेन और जर्मनी में भी उपभोक्ताओं को करीब-करीब मुफ्त या एक यूरो में यह फोन मिल रहा है।