गुरुवार, 11 सितंबर 2014

बिना इंटरनेट के भी रास्ता दिखाएगा 'मैप माई इंडिया'

बिना इंटरनेट के भी रास्ता दिखाएगा 'मैप माई इंडिया'
























 डिजिटल मैप बनाने वाली कंपनी मैप माई इंडिया ने एप्पल के आईओएस के लिए आफलाइन नैविगेश मैप ‘नवी मैप्स’ आज पेश किया। यह 620 रपए में उपलब्ध है और इससे 80 शहरों में घरों के पते के बारे में जानकारी मिल सकेगी। 

मैप माइ इंडिया के प्रबंध निदेशक राकेश वर्मा ने एक बयान में कहा, ‘‘भारत में एप्पल के लाखों उपयोक्ता अब एप का फायदा उठा सकेंगे। भारत में पहली बार इस तरह का एप पेश किया गया है। इससे 10 क्षेत्रीय भाषाओं में 80 शहरों के घरों के पते के बारे में जानकारी मिल सकेगी। 

इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय नैविगेशन पेश किया है जिसमें श्रीलंका, बांग्लादेश और नेपाल शामिल हैं।’’ नवीमैप्स उस समय भी काम करेगा जब फोन इंटरनेट से जुड़ा नहीं है। एप्लीकेशन में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, मुंबई, पुणे, चंडीगढ़, कोलकाता, हैदराबाद, चेन्नई, बेंगलूर तथा जयपुर समेत देश के सभी बड़े शहरों के मकानों के आंकड़ें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें