बुधवार, 15 अक्टूबर 2014

तरीका Airtel Money से मोबाइल रिचार्च और बैंक में रूपये ट्रांसवर करने का

how to transfer balance from airtel money to bank account & mobile phone


आज के टाइम में मोबाइल हम सब की जिन्दगी का अहम हिस्सा बन चूका है। पिछले एक साल में मोबाइल की दुनिया में बहुत से बदलाव आये है। अपनी पिछली पोस्ट में मैंने आपको एक ऐसे ही बदलाव के बारे में ही बताया था जो आपकी लाइफ को और आसान बना देता है। 

बहुत से लोग इसका इस्तेमाल तो करते है लेकिन उन्हें पूरी जानकारी नहीं होती की किस तरह airtel money में रूपये जमा किये जाते है किस तरह एयरटेल मनी के द्वारा किसी के बैंक अकाउंड में रूपये जमा किये जाते है किस तरह एयरटेल मनी के द्वारा मोबाइल रिचार्च किया जाता है आज इन सभी बातो की जानकारी मैं आपको अपनी इस पोस्ट में दूंगा ताकि आप अपने मोबाइल से ही कही से भी किसी का भी मोबाइल रिचार्च कर सकते है कही से भी किसी के बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर कर सकते है

तो सबसे पहले में आपको बताता हु की आप अपने एयरटेल मनी में किस तरह ऑनलाइन रूपये जमा करवा सकते है एयरटेल मनी में रूपये जमा करने के लिए आपका Airtel का नंबर Airtel Money में रजिस्टर होना चाहिए अगर आप अपना airtel का नंबर Airtel Money में रजिस्टर करवाना चाहते है तो आप अपने Airtel सिम से *400# नंबर डायल करके भी अपना नंबर रजिस्टर कर सकते है या फिर आप यहाँ क्लिक करके ऑनलाइन भी अपना Airtel का मोबाइल नंबर रजिस्टर कर सकते है

जब आपका मोबाइल नंबर Airtel Money पर रजिस्टर हो जाए तो आपको इसमें अपनी जरूरत के अनुसार रूपये जमा करवाने होंगे आप चाहते तो अपने शहर या गाँव में airtel ऑफिस में जाकर रूपये जमा करवा सकते है या फिर अपने ATM कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भी रूपये जमा करवा सकते है यहाँ मैंने आपको Airtel Money में ऑनलाइन के द्वारा रूपये जमा करने का तरीका बता रहा हु

Airtel Money में ऑनलाइन रूपये जमा करने के लिए यहाँ क्लिक करके Airtel की साइट पर जाए और चित्र के अनुसार अपना Airtel मोबाइल नंबर डाल कर Submit पर क्लिक करे
इसके बाद चित्र के अनुसार उतनी अमाउण्ड लिखे जितनी आपको अपने Airtel Money में चाहिए अमाउण्ड लिखने के बाद चित्र के अनुसार Debit कार्ड पर क्लिक करके नेक्स्ट पर क्लिक कर दे अगर आप नेट बैंकिंग के या फिर क्रेडिट कार्ड के द्वारा रूपये ट्रांसवर करना चाहते है तो आप उसे भी सलेक्ट कर सकते है
अब चित्र के अनुसार Submit पर क्लिक कर दे
अब आपके सामने एक विंडो खुलेगी जिसमे आपको अपने ATM कार्ड की पूरी डिटेल भरनी है पूरी डिटेल भरने के बाद चित्र के अनुसार Make Payment पर क्लिक कर दे
क्लिक करने के बाद आपके सामने Successful का मैसेज आ जायेगा जैसा आप चित्र में देख रहे है इतना करते ही आपके रूपये आपके Airtel Money अकाउंड में जमा हो जाएंगे जिसका इस्तेमाल आप मोबाइल या DTH रिचार्च करने में किसी के बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने के लिए या फिर कोई बिल जमा करने के लिए कर सकते है

यहाँ में आपको Airtel Money App के द्वारा रूपये ट्रांसवर करना बता रहा हु Airtel Money App आप यहाँ क्लिक करके अपने मोबाइल में डाउनलोड करे

डाउनलोड होने के बाद इसे इस्टाल करे और ओपन करे
Airtel Money App ओपन करते ही आपके चित्र के अनुसार आपके Airtel Money का बेलेंस और Recharge, Transfer Money, Pay Bill, Pay at Shop वाले ओप्सन्स आएंगे जैसा आप ऊपर चित्र में देख रहे है
मैं सबसे पहले बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने का तरीका बताता हु बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर करने के लिए आपको Transfer Money पर क्लिक करना है क्लिक करते ही आपके सामने Send to Airtel Mony Accountऔर Send To Bank Account से दो ओप्सन्स खुलेंगे यहाँ आपको Send To Bank Account वाला ओप्सन्स सलेक्ट करना है
इसके बाद उस बैंक अकाउंड को सलेक्ट करे जिसमे आपको रूपये ट्रांसवर करने है अगर दी गयी लिस्ट में आपकी पसंद का बैंक नहीं है तो आप Other Banks वाले ओप्सन्स को भी सलेक्ट कर सकते है
अब चित्र के अनुसार पूरी डिटेल भरे चित्र में मैंने अपने बैंक अकाउंड की डिटेल भरी है डिटेल भरने के बाद नेक्स्ट पर क्लिक करे
अब चित्र के अनुसार अपने Airtel Money का MPIN डाले
MPIN डालते ही आपके सामने Transaction Successful का मेसेज आ जायेगा यानि आपने जितनी अमाउण्ड बैंक में ट्रांसवर करी है वो ट्रांसवर हो चुकी है
अब अगर आप Airtel Money से अपना या किसी का भी मोबाइल रिचार्च करना चाहते है चित्र के अनुसार Recharge पर क्लिक करे
अब प्रीपेट पर क्लिक करे
अगर आपको अपने ही नंबर पर रिचार्च करना है तो Self  पर क्लिक करे वरना Other पर क्लिक करके Operator सलेक्ट करे और वो अमाउण्ड डाले जितने का आपको रिचार्च करना है
अब Airtel Money का MPIN डाल कर Confirm पर क्लिक कर दे क्लिक करते ही आपका मोबाइल रिचार्च हो जाएगा

इस तरह आप कही से भी कभी भी किसी का भी मोबाइल रिचार्च कर सकते है और किसी के भी बैंक अकाउंड में रूपये ट्रांसवर कर सकते है 




सोजन्य :-http://www.hinditechguru.com/

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें