शुक्रवार, 17 अक्तूबर 2014

सुनें संगीत अब ट्विटर पर



माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर ने स्वयं में एक ऐसा नया फीचर जोड़ा है, जिससे उपयोगकर्ता ट्विटर स्ट्रीम से मोबाइल पर सीधे संगीत सुन सकते हैं. 
बर्लिन की ऑडियो-स्ट्रीमिंग सर्विस 'साउंड क्लाउड' द्वारा विकसित ट्विटर 'ऑडियो कार्ड' उपयोगकर्ताओं को आईओएस (आईफोन ऑपरेटिंग सिस्टम) और एंड्रॉयड डिवाइस दोनों पर सीधे ऑडियो सुनने व उन्हें खोजने की इजाजत देता है.

ट्विटर उम्मीद करता है कि यह सेवा और संगीतज्ञों को आकर्षित करेगी.

ट्विटर ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, "हम अभी ऑडियो कार्ड का परीक्षण शुरू कर रहे हैं और इसे भविष्य में और साझेदारों और निर्माताओं को उपलब्ध कराने की योजना है, जिससे और भी संगीत कलाकार व निर्माता ट्विटर पर लाखों श्रोताओं के साथ ऑडियो साझा करने में समर्थ होंगे."

कहा गया, "अपने पूरे लिसनिंग अनुभव में आप ऑडियो कार्ड को 'डॉक' (घटाना) कर सकते हैं और लगातार संगीत सुन सकते हैं, चूंकि आपका ट्विटर एप में ब्राउज करना जारी है."

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें