गुरुवार, 11 सितंबर 2014

आपकी चाबियों व पर्स का ख्याल रखेगा नोकिया का यह छोटा सा डिवाइस

आपकी चाबियों व पर्स का ख्याल रखेगा नोकिया का यह छोटा सा डिवाइस






















क्या आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने घर या आफिस में अपनी चाबियां, पर्स और मोबाइल फोन रख कर भूल जाते हैं तो चिंता मत करें क्योंकि नोकिया ने आपके लिए एक ऐसा डिवाइस बनाया है जो आपकी इन चीजों का खास ध्यान रखेगा। नोकिया के इस डिवाइस का नाम है ट्रेजर टेग और ट्रेजर टेग मिनी। 

नोकिया का यह डिवाइस ब्लूटूथ और एन.एफ.सी के साथ आता है और किसी भी ब्लूटूथ व एन.एफ.सी कम्पेटिबल स्मार्टफोन के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है। इस डिवाइस को विंडोज पर ही नहीं बल्कि एप्पल और एंड्रायड फोन के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। नोकिया के इस छोटे से डिवाइस को की रिंग या पर्स में रख कर एप्लिकेशन के इस्तेमाल से कंट्रोल करके यह पता लगया जा सकता है कि अपने अपनी चाबियां या पर्स कहां रखा है। 

अगर आपने आपना फोन कहीं रख दिया है तो यह बीप की आवाज से आपके फोन को ढूंढने में भी मदद करेगा। आप इस डिवाइस के इस्तेमाल से फोन एप्लिकेशन में जाकर मैप भी देख सकते हैं कि आपने आपना पर्स व चाबी कहां रखी है। नोकिया का यह डिवाइस भारत में लांच नहीं हुआ है। यू.एस के हिसाब से इसकी कीमत 30 डॉलर के करीब है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें